Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ समाज को लेना चाहिए-शाह

 

वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों 
का वन मंत्री ने किया सम्मान 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) शतायु प्राप्त वृद्धजन समाज के मार्गदर्शक हैं।यह हम सबके जीवन को प्रेरणा देने वाली व्यक्ति है। ऐसे शतायु प्राप्त वृद्धजनों का समाज को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। 
             उक्त आशय के विचार अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2022 शनिवार

को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) भवन अनूपपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य वन संरक्षक श्री उईके,पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,वन मंडलाधिकारी डॉ.ए.अंसारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,जीतेन्द्र सोनी,सिद्धार्थ सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
     वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि शतायु प्राप्त करने वाले मनुष्य का सम्पूर्ण जीवन सार्थक है।उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को सम्मानित कर हम सब गौरान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने वृद्धजनों से अपने अनुभव का लाभ अपने ग्राम में बांटने के साथ-साथ स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को अपने अनुभव से लाभान्वित करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वृद्धजन का समाज जितना लाभ लेगा। उतना ही अच्छा संस्कार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को भी इससे खुषी होगी, जिससे हम सबका कल्याण होगा। उन्होंने वृद्धजनों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए विभिन्न समाज कल्याण की योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को अगर परिवार जन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, तो उन पर कार्यवाही करने के लिए शासन ने कानूनी प्रावधान किए हैं। 
                इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य निधि हैं। उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त कर सभी को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी वृद्धजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक के.के. सोनी ने आयोजन के उद्देश्य तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के जिला सामाजिक अंकेक्षक संदीप शुक्ला ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक न्याय विभाग के समग्र विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, लेखापाल राहुल सिंह, समग्र संयोजक स्वतंत्र केशरवानी का योगदान उल्लेखनीय रहा। 

वृद्धजन दिवस पर वितरित 
किए गए सहायक उपकरण


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद हिमाद्री सिंह के कर कमलों से ग्राम बकेली निवासी रामखेलावन को व्हील चेयर, ग्राम सकोला निवासी अनुसुईया बाई को श्रवण यंत्र, ग्राम परासी निवासी मोहन प्रधान को श्रवण यंत्र व नगर परिषद डोला निवासी बाल्मीकि विश्‍वकर्मा को स्टिक प्रदान की गई। इनके अलावा 32 अन्य वृद्धजनों को भी इस अवसर पर सहायक उपकरण प्रदाय किए गए।

शतायु मतदाताओं का शॉल, 
श्रीफल से किया गया सम्मान 


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह की उपस्थिति में वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल,श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर व भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश देकर सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग तथा कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देश पर 100 वर्ष व उससे अधिक के मतदातागण का सम्मान मतदान की जागरूकता में वृद्धि के महत्वपूर्ण कदम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर एनआईसी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा शतायु प्राप्त वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित किया गया। उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाता स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा आम चुनाव वर्ष 1951-52 से निरन्तर चुनाव की प्रक्रिया में अपना अमूल्य योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। जिले में ऐसे मतदाताओं की संख्या 35 है, जिनका सम्मान संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ द्वारा उनके निज निवास पर जाकर सम्मानपूर्वक किया गया।

Post a Comment

0 Comments