(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आदरणीय राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो पदयात्रा 24 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी।भारत जोड़ो पदयात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की यात्रा की जा रही है जिसमें भारत देश के करोड़ों भारतवासी इस यात्रा में शामिल होकर देश में फैले हुए नफरत को जड़ से खत्म करने का संदेश दे रहे है।इसी संदर्भ में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को जी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक से 30 अक्टूबर 2022 को सुबह 8 बजे से यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा मंदिर में दर्शन, पूजा कर भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेंगे।जिसमें तमाम कांग्रेस के लोग शिरकत करेंगे।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपनी द्वितीय चरण की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक करेंगे।30 अक्टूबर को प्रातः वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 7 तक भ्रमण के पश्चात दोपहर का भोजन इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 7 से वार्ड क्रमांक 15 तक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।रात्रि विश्राम अमरकंटक में करने के बाद प्रतिदिन यात्रा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से होते हुए 10 नवंबर 2022 को बहपुर से यात्रा प्रारम्भ कर नोनघट्टी,भेजरी,पोंडी इसके पश्चात दोपहर का भोजन ग्राम-पोंडी में करने के बाद पोंडी से बरसोत, हर्राटोला में ग्राम भ्रमण एव ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया जाएगा।भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी पंचायतों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जहां वह उपस्थित रहकर कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न कराएंगे इसमें क्षेत्र के कांग्रेसन भी शामिल रहेंगे।
0 Comments