Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्राम सकरा में 2 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

 

हितलाभों का खाद्य मंत्री के 
कर कमलों से हुआ वितरण
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार से अधिक आवासों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसी के तहत अनूपपुर जिले के 2588 आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेशम् कराया गया।
                जिला स्तरीय आयोजन जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सकरा में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री भारती केवट,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,सिद्धार्थ सिंह,जीतेन्द्र सोनी,रश्मि खरे,पुष्पा पटेल, शिवरतन वर्मा,बाल्मीकि राठौर,विजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी व ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। 
          सतना जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। जिसे देखने एवं सुनने की व्यवस्था जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर भी की गई थी। 
             जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने स्वागत, उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक निर्मित आवासों तथा प्रगतिरत कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम को जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर व विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने संबोधित करते हुए भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। 
            जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी के बधाई संदेश का वितरण किया।उन्होंने अनुग्रह सहायता योजना के तहत 3 हितग्राही तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 4 हितग्राही, आयुष्मान कार्ड के 5 हितग्राही व उज्ज्वला योजना के 2 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करते हुए शुभकामनाएँ दी। 

सकरा ग्राम के 2 हितग्राहियों को 
खाद्य मंत्री ने कराया गृह प्रवेश


मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम सकरा में उदय लाल तथा संतोष सिंह के नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में शामिल हुए व संबंधित परिवार जन को नए घर की प्राप्ति की बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए विधिवत् पूजन-अर्चन पष्चात् गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments