Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मोबाइल के माध्यम से बढ़ रही है फ्रॉड की घटनाएं उपयोग करते समय सभी रहें अलर्ट विषय विशेषज्ञों ने दी सलाह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) बढ़ती मोबाइल के प्रचलन के साथ फ्रॉड की घटनाएं आजकल आम बात हो गई है जाने अनजाने में कई बार बातों के बहकावे में आकर हर समझदार व्यक्ति की गलती कर बैठता है जिसके लिए बार बार चेतावनी दी जाती है पुलिस प्रशासन साइबर सेल द्वारा लेकिन देखा जा रहा है कि लोग उन चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेते जिसके कारण उनको फ्रॉड करने वाले लंबा चूना लगा देते हैं फिर वालों पुलिस साइबर सेल के पास जाकर अपनी शिकायत करते हैं जब तक देर हो चुकी होती है और उसका खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ता है।
             आईटी एक्सपर्ट सुभाष चन्द्र ठाकरे का कहना है कि हर व्यक्ति चाहे पुरुष हो या महिला चाहे छोटा या बड़ा खासकर लड़कियां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोबाइल का उपयोग करते समय खासकर सोशल मीडिया के उपयोग में अलर्ट रहें। गलती करने की कोई भी गुंजाइश न छोड़ें।अगर आप मोबाइल, फेसबुक और इंटरनेट बैंकिंग करते हुए सुरक्षा के ये दस तरीके अपना लें तो आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।आईटी एक्सपर्ट सुभाष चन्द्र ठाकरे का कहना है कि अपना मोबाइल अपने पास ही रखें। परिवार के खास सदस्य जिसमें माता पिता,भाई- बहन के अलावा किसी और को इस्तेमाल के लिए न दें। अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और वाई-फाई जरूरत पड़ने पर ही खोलें,काम पूरा होते ही बंद कर दें। किसी अनजान नम्बर खासकर 11 डिजिट के नम्बर से कॉल आए तो इन्हें न उठाएं और न ही कॉल बैक करें। मोबाइल बैंकिंग भुगतान सुरक्षित तरीके से करें।कोई बैंक कभी भी आपसे आपके खाते के बारे में जानकारी फोन या मैसेज से नहीं पूछता।किसी भी व्यक्ति को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आए ओटीपी न बताएं। इंटरनेट सर्फिंग के दौरान एंटी वायरस का प्रयोग जरुर करें। इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय सिक्योरिटी लॉक को जरुर देखें। लुभावने ऑफर देने वाले लिंक को कभी क्लिक न करें। यह धोखाधड़ी करने की शुरुआत हो सकती है। अपने इमेल या सोशल नेटवर्किंग साइट का पासवर्ड कम से कम आठ अक्षरों, संख्याओं और स्पेशल कैरेक्टर के कॉम्बीनेशन में बनाएं। भूलकर भी किसी को पासवर्ड न बताएं चाहें जितना खास मित्र हो।

अनजान से दोस्ती न 
करें -पुलिस अधीक्षक 


पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल जरुर करें।आप केवल अपने परिचित मित्रों या परिचित के मित्रों से जुड़ें। कभी किसी अनजान पुरुष-महिला, लड़का-लड़की से दोस्ती न करें और खुद भी किसी को कोई गलत संदेश भेजें। किसी के बुलाने पर अपरिचित जगहों पर मिलने न जाएं। क्रेडिट या डेबिट कार्ड को अपनी आंखों के सामने स्वाइप करें। कार्ड के पीछे सीवीवी नम्बर याद करने के बाद मिटा दें। ऐसे ही अपना पिन, प्रोफाइल पासवर्ड भी सुरक्षित रखें। इंटरनेट बैंकिंग साइबर कैफे से बिल्कुल न करें। एटीएम के अंदर किसी की सहायता न लें। ईनाम जीतने, नौकरी लगने या फिर लाटरी जीतने, इनकम टैक्स रिफण्ड जैसे मेल या मैसेज पर कभी कोई अपनी प्रतिक्रिया न दें। इन बातों का भी रखें ध्यान जब कभी एक से अधिक लोगों को मैसेज भेजना या फॉरवर्ड करना हो तो उन्हें बीसीसी (ब्लाइंड कार्बन कॉपी) में जरुर लें। आप अपने खातों में अपना व्यक्तिगत विवरण, यात्रा विवरण, मोबाइल नम्बर, पारिवारिक तस्वीरें पब्लिक डोमेन में प्रकाशित न करें। अपने डिजिटल खातों में सिक्योरिटी प्रश्न, मोबाइल नम्बर, एसएमएस एलर्ट अल्टरनेट मेल आईडी जरुर डालें। सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड और ई-वालेट से भुगतान के लिए न करें। अलग-अलग एकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें। आप अपने खातों को नहीं खोल पा रहे हैं तो तुरंत सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और वाई-फाई जरूरत पड़ने पर ही खोलें। टोल फ्री नम्बर और कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments