Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के शास.माध्य.विद्या.खोलाड़ी के छात्र का गुवाहटी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियो.के लिए चयन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोलाड़ी के छात्र आदित्य यादव ने सॉफ्टवेयर एवं एप्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया।शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्र को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया एवं राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता के लिए असम राज्य के गुवाहाटी में आयोजन में चयन हुआ है एवं मार्गदर्शक प्रशिक्षक के रूप में उमेश नामदेव राज्यस्तरीय पर्यावरण प्रदर्शनी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सॉफ्टवेयर और एवं एप्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता के लिए असम राज्य के खिलाड़ी का महत्वपूर्ण राज्य स्तर की प्रतियोगिता में योगदान रहा है। साथ ही सहयोगी मार्गदशी शिक्षिका रक्षा अग्रवाल एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकास खंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जैतहरी एवं जोन प्रभारी संतोष मित्रा आदित्य के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानसिंह विद्यालय शिक्षिका सुवर्णा नामदेव एवं जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार ब्लॉक समन्वयक डीआर बांधवा, बीएसई शेष नारायण पटेल, शांडिल्य सीएससी अनिल रैदास, संकुल प्राचार्य गौरेला प्रकाश पत्रा, शिरीष श्रीवास्तव प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी पूर्व बीईओ एम आई राशदीन लक्ष्मी वर्मन, उर्मिला सिंह भोला राठौर, रजनीश मिश्रा, राजीव मिश्रा, भारती द्विवेदी, राधेश्याम मिश्रा, माया राठौर, सेह लता पात्रिक, अल्केश पवार, भूपेंद्र पवार, नेमचंद धूलिया, सहयोगी साथी अनूप सिंह राठौर, अर्पिता गुप्ता, एवं शिक्षा विभाग से जुड़े सभी लोगों ने बधाई दी है साथ ही कामना की है की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन हो एवं अपने प्रदेश का नाम हो।

Post a Comment

0 Comments