Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तुलसी महाविद्यालय में प्लेसमेंट शिविर मे 18 विद्यार्थियों का चयन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के रोडमैप के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोजगार,स्वरोजगर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा भोपाल (म. प्र.) के अंतर्गत एसभीसीजीएस रीवा एवं एम/एस वर्क टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में संभाग स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान शिविर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शनिवार को अयोजित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे रोजगार/स्वरोजगार प्राप्ति के इक्छुक विद्यार्थियों ने भाग  लिया। महाविद्यालय के कैरियर प्रकोष्ठ  प्रभारी एवं टीपीओ प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि इस विशेष भर्ती अभियान में  अनूपपुर के साथ ही अन्य जिले के युवाओं ने भी विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों  में अपना रजिस्ट्रेशन कराया और इंटरव्यू में भाग लिया। जिसमे से तीन कंपनियों ने ऑफ लाइन और एक कंपनी ने ऑनलाइन रूप से विद्यार्थियों का प्लेसमेन्ट किया इनमे  उत्कर्ष बैंक अनूपपुर, नव किसान बायोप्लान्टेक जबलपुर लिमिटेड और लेर्नेट कम्प्यूटर स्किल अनूपपुर  प्रमुख  रही।जिसमे 40 विद्यार्थियों ने ऑफ लाइन और 60 से भी अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कराया और इंटरव्यू की प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होने बताया कि पहली बार जॉब के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों ने  इंटरव्यू से लेकर चयन तक की प्रकिया को जाना और समझा। प्लेसमेंट शिविर मे उत्कर्ष बैंक अनूपपुर द्वारा 02 तथा नव किसान बायोटेक द्वारा 06 व लेर्नेट कंप्यूटर अनूपपुर द्वारा 10 युवाओं का चयन किया गया। आयोजन में महाविद्यालीन स्टॉफ का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments