Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रिटेनिंग वाल नहीं होने से बनी जलभराव की स्थिति फसल हो रही बर्बाद किसान परेशान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम धुरवासिन में लगभग एक से डेढ़ वर्ष पूर्व 15 लाख रुपए की लागत से बनाए गए स्टॉप डेम के निर्माण में बरती गई लापरवाही का खामियाजा ग्राम पंचायत धुरवासिन के स्थानीय कृषकों को भुगतना पड़ रहा है।रिटेनिंग वाल का निर्माण नहीं होने के कारण किसानों की फसल जलभराव होने की वजह से बर्बाद हो रही है।
                ग्राम पंचायत धुरवासिन के नगदारी नाला के शिवनाथ सिंह के खेत के समीप जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 14 लाख 99 हजार रुपए की लागत से स्टाप डेम का निर्माण कराया गया था।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत एवं उपयंत्री की लापरवाही की वजह से स्टॉप डेम निर्माण में समीप स्थित खेतों के बारिश के पानी से कटाव के कोई प्रबंध ना बनाते हुए रिटेनिंग बॉल का निर्माण नहीं कराया गया।स्थानीय कृषकों ने कहा कि स्टॉप डेम निर्माण में अधिकारियों के द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण नाले से लगे दर्जनों किसानों के खेतों में जलभराव होने से फसल बर्बाद हो रही है।इसके साथ ही स्टाप डेम का एक हिस्सा भी गुणवत्ता विहीन निर्माण की वजह से बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। किसानों ने संबंधित अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments