Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर की मिट्टी और नदियों का जल लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा यात्रा के लिए जैतहरी शा.महाविद्यालय के छात्र रवाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संचालित मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अनूपपुर की मिट्टी और नदियों का जल लेकर अमृतसर बाघा हुसैनीवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा यात्रा के लिए जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के छात्र रवाना हुए।
                 पिछले महीने हुई राज्य स्तरीय युवा पंचायत में चयनित प्रतिभागी शासकीय महाविद्यालय जैतहरी से राष्ट्रीय सेवा योजना व बीएसडब्ल्यू छात्र मोहन सिंह, किशन आर्मो, नेहरू युवा केंद्र से सिद्धार्थ मिश्रा का 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत अनूपपुर जिले से चयनित किया गया है। ये तीनों छात्र बॉर्डर पर पहुंचकर शहीदों को नमन करेंगे।साथ ही अपने साथ लाई हुई मिट्टी व जल वहां अर्पण करेंगे।
          इसमें प्रभारी के रूप में जिला खेल प्रशिक्षक व खेल युवा कल्याण विभाग अनूपपुर से रामचंद्र यादव उनके साथ उपस्थित रहेंगे। इन्हें 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत विगत दिनों भोपाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की घोषणा अनुसार जिला स्तर के सभी विजेता प्रतिभागियों को चयनित किया गया है।
                  इसके पश्चात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को मां तुझे प्रणाम योजना के तहत हुसैनीवाला (पंजाब) पर जाने वाले युवाओं के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए।
                 ज्ञातव्य हो कि मां तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ले जाकर सैनिक गतिविधियों और दिनचर्या से अवगत कराया जाता है।
            युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण नेतृत्व विकास का मार्गदर्शन दिया जाता है।चयनित युवाओं को खेल एवं युवा कल्याण मध्य प्रदेश निर्धारित तिथि से जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर और अटारी (वाघा) बॉर्डर पंजाब एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष युवाओं को देश की विभिन्न सीमाओं पर ले जाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments