(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) चिंतक एवं लेखक मनोज द्विवेदी ने कहा है कि कोतमा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा का ना आपराधिक रिकॉर्ड है और ना ही बद्री ताम्रकार जी का। नगरपालिका चुनाव में कल दोनों के बीच दुखद,शर्मनाक घटना हुई,जो बिल्कुल नहीं होना था।कल के पहले और आज के बाद भी दोनों कोतमा में ही साथ-साथ रहेंगे।वार्ड पार्षदी के चुनाव के लिये गाली-गलौज और मारपीट तक बात पहुंच जाना अत्यंत दुखद और गलत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दोषी चाहे जो हो पछतावा दोनों ही पक्ष को होगा।पुलिस तक शिकायत गयी है तो कार्यवाही भी होगी ही। मध्यप्रदेश में केरल,पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड जैसा कोई जंगल राज नहीं है।कानून को लोग अपना काम करने दें बेवजह तडका ना लगाएं आहूति ना दें और ना ही कुटिल राजनीति का परिचय दें।मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित जिले के एवं कोतमा का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक हिंसा का विरोधी और शांति,सौहार्दपूर्ण वातावरण का पक्षधर है,इसके लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मेरी भी यही अपील है कि चुनाव को स्वस्थ खेल की तरह लें।जो हुआ वो नहीं होना था।दोनों पक्षों को बैठकर परिवार,समाज और आने वाली पीढियों के लिये उचित निर्णय लेना होगा।
0 Comments