Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में आए 12 आवेदनों की अतिरिक्त जिपं. सीईओ ने की सुनवाई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 12 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।    
           जनसुनवाई में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम दमेहड़ी की निवासी पियारा बाई रविदास ने आंगनबाड़ी केन्द्र दमेहड़ी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनंतिम चयन सूची में प्रथम नाम होने के बाद भी नियुक्ति न किए जाने, न्यू डबल स्टोरी वार्ड नं. 06 जमुना कालरी की निवासी सुमित्रा देवी कुशवाहा ने ग्राम परसवार स्थित उनके पट्टे की भूमि को रेलवे द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा की जानकारी दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम वेंकटनगर निवासी श्री राकेश सोनी ने उनके घर एवं दुकान के सामने ग्राम पंचायत वेंकटनगर द्वारा लगभग 2 फीट का गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments