(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में इन दिनों लोमड़ी का आतंक लगातार जारी है जिससे लोग काफी भयभीत हैं।बताया जाता है कि लोमड़ी गांव में घुसकर लोगों पर हमला कर रही है।जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत कोइलारी घनी आबादी वाली जगह में लोमड़ी 2 दिनों से तीन व्यक्तियों पर हमला कर चुकी है। लोमड़ी के हमले से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार केंद्र कोइलारी लाया गया। जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं।
बताया गया कि गत दिनों घर के आंगन में खेल रहे अजय सिंह पर लोमड़ी से हमला कर दिया था। अजय सिंह को बचाने आए उसके चाचा राजू सिंह निवास कोइलारी को लोमड़ी ने आंख के पास काट लिया। जिन्हें 108 की मदद से राजेंद्रग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्राम बिजौरा के निवासी मजदूर मनोहर सिंह ने बताया कि गुट्टीपारा बीट बिजौरा के जंगल में पौधा की सफाई और अगल-बगल साफ करके मिट्टी डालने का काम शुरू है। वहीं काम करने गया था। गांव से ढेर सारे लोग काम करने जाते है। मैं भी काम करने गया था। तभी अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिए। किसी तरह से जान बचा के घर के तरफ भागा।
बताया गया कि गत दिनों घर के आंगन में खेल रहे अजय सिंह पर लोमड़ी से हमला कर दिया था। अजय सिंह को बचाने आए उसके चाचा राजू सिंह निवास कोइलारी को लोमड़ी ने आंख के पास काट लिया। जिन्हें 108 की मदद से राजेंद्रग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्राम बिजौरा के निवासी मजदूर मनोहर सिंह ने बताया कि गुट्टीपारा बीट बिजौरा के जंगल में पौधा की सफाई और अगल-बगल साफ करके मिट्टी डालने का काम शुरू है। वहीं काम करने गया था। गांव से ढेर सारे लोग काम करने जाते है। मैं भी काम करने गया था। तभी अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिए। किसी तरह से जान बचा के घर के तरफ भागा।
0 Comments