(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर अनूपपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर पहुंचकर मध्यप्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने की मांग को लेकर वर्षों से लगातार एनएसयूआई आंदोलन कर रही है।सन 2017 में भी छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं कराया गया था।छात्र संघ चुनाव के माध्यम से युवा राजनीति में सक्रिय रुप से आते है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं चाहते कि प्रदेश को नया युवा नेतृत्व मिले इसलिए वह युवाओं को राजनीति से दूर रखने के लिए लगातार छात्र संघ चुनाव को टाल रहे हैं।जबकि शिवराज सिंह चौहान खुद छात्र संघ चुनाव के माध्यम से ही राजनीति में आए शिवराज सिंह की नीति सदैव से युवा विरोधी रही है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, एनएसयुआई महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, ऐमान परवीन, लालजी पटेल, अजय दास, राहुल पटेल, मनीष पटेल, हेमराज सिंह परस्ते, जानकी सिंह, सुहागा मोगरे, प्रेम सिंह, आजाद शेख, विवेक राठौर आदि छात्र नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, एनएसयुआई महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, ऐमान परवीन, लालजी पटेल, अजय दास, राहुल पटेल, मनीष पटेल, हेमराज सिंह परस्ते, जानकी सिंह, सुहागा मोगरे, प्रेम सिंह, आजाद शेख, विवेक राठौर आदि छात्र नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 Comments