Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला मुख्यालय में भाजपा की जीत पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह का मुंह मीठा कराया

 


अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी की जिला मुख्यालय पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर हुई जीत पर वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट संतोष अग्रवाल ने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह का अपने प्रतिष्ठान में मुंह मीठा कराया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मंत्री जी के रणनीति के कारण भारतीय जनता पार्टी को जिला मुख्यालय की नगरपालिका अनूपपुर में विजयश्री प्राप्त हुई है। उनका राजनैतिक निर्णय उनके 40 वर्षों के अनुभव का नतीजा है।उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने वादा किया है कि नगर विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित परिषद नगर पालिका क्षेत्र का चौमुखी विकास करेगी और शासन की तमाम योजनाओं का लाभ अपने हितग्राहियों को दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।

Post a Comment

0 Comments