(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के गौरव को बढ़ाने हर घर तिरंगा लहराने के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत आज से 15 अगस्त तक हर घर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तिरंगा ध्वज फहराया जाए की अपील की है। उन्होंने कहा कि ध्वज फहराने के दौरान ध्वज संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। इस देशभक्ति कार्यक्रम से जिले के प्रत्येक नागरिकों की भागीदारी हो यह जरूरी है। इस अवसर पर देश के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले शहीदों का भी स्मरण किया जाए।उन्होंने जिले के नागरिकों से देश के प्रति आस्था एवं निष्ठा व्यक्त करने के लिए एक मत से हर घर में राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किए जाने की अपील की है।

0 Comments