(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल तथा महिला एवं बाल विकास अनूपपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते के निर्देशन में बाल मजदूरी रोकने के लिए बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन 1098 अनूपपुर व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय में जिला न्यायालय के पीछे स्थित एक मकान पर 04 नाबालिग बच्चों जिनकी उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष है, जिन्हें बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया है। इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्य ललित दुबे द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 एवं पुलिस को दी गई। संयुक्त टीम ने बच्चों को रेस्क्यू कर मेडिकल जांच कराकर ममता बाल गृह में प्रवेशित कराया एवं जो व्यक्ति उनसे काम करवा रहा था उसको आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

0 Comments