Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में स्कूल,कॉलेज के विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत दी यातायात की जानकारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में निरंतर बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दिनांक 22 से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवधि में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन मे पूरे सप्ताह में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का अयोजन किया गया एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन दिनांक 28 अगस्त 2022 को किया गया।इस कार्यक्रम के समापन सहारोह के दौरान पूरे सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले स्कूली,कॉलेज के विद्यार्थियों को बुलाया गया एवं उनके द्वारा यातायात जागरूकता हेतु किये गये कार्यों हेतु उनकों पुरस्कृत भी किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल,कॉलेजों के संचालकों एवं बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया एवं सभी को सामूहिक रूप से यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया विशेष कर बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान की गई।  
             उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,अनुविभागीय अभिकारी अनुभाग अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा,थाना प्रभारी यातायात वीरेन्द्र कुमरे एवं अन्य पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments