Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की गई समीक्षा यातायात नियमों का कड़ाई से हो पालन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्‍य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जैतहरी विजय डेहरिया,कोतमा मायाराम कोल सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
    बैठक में गत माह आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन सर्व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।एमपीआरडीसी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्य किए गए हैं। शेष अन्य कार्यों को आगामी माह में पूर्ण कर लिया जावेगा। एमपीआरडीसी को उनके द्वारा बनाए गए सड़कों की मॉनीटरिंग कर सड़कों में आई दरारों को भरने तथा कई स्थानों पर मार्ग के बीच में सड़कें धंस गई हैं, जिन्हें सड़क के लेबल में बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए तथा मार्गों में आवश्‍यक रफ्तार तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतक लगाए जाने को कहा गया। बैठक में यातायात प्रभारी  वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विगत माह में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा डराने वाला है।उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी रखना तथा उसका पालन सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।उन्होंने बताया कि यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा बैनर, होर्डिंग, जागरूकता रथ आदि माध्यमों से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।जिनमें विभिन्न सड़क निर्माण एजेन्सियों द्वारा कार्य किए जाने की सतत् मानीटरिंग की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में किसी तरह की जनहानि न हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन कराने के लिए नियमित चेकिंग अभियान संचालित हो, जिससे लोग नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कर सकें। 
      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़क विभागों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से ग्रसित लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में दाखिल कराया जाए, जिससे उन्हें समय पर चिकित्सा प्राप्त हो सके। उन्होंने तेज गति से चलने वाले वाहनों की निगरानी करने तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बड़े बच्चों के स्कूलों, महाविद्यालयों में कैम्प कर तथा जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े वालंटियर्स के माध्यम से यातायात नियमों के संबंध में जनजागरूकता की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानीय स्तर पर नगरपालिकाओं तथा स्वयंसेवी सामाजिक संगठनों के लोगों को जोड़कर यातायात नियमों के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाए। 
               प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से कोई जनहानि न हो,इसको लक्ष्य रखकर सड़क निर्माण विभाग तथा सड़क सुरक्षा विभाग समन्वित प्रयास करें।उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहनों का चालन नियंत्रणपूर्वक करने की अपील की। उन्होंने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments