Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तिरंगा रथ यात्रा का शुभारंभ कल कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जिले के चारों विकास खंडों में पहुंचेगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा तिरंगा रथ यात्रा 8 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देश में व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय तिरंगा रथ यात्रा का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से 8 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से  होगा।
        उक्त आशय की जानकारी देते हुए तिरंगा रथयात्रा के नोडल अधिकारी डीपीसी हेमंत खैरवाल ने बताया है कि प्रथम दिवस 8 अगस्त को तिरंगा रथयात्रा बरबसपुर ,फुनगा पयारी,बदरा, रेउला, डोला, डूमरकछार, कोठी, निगवानी, ठोडहा,गोहन्द्रा आदि स्थानों पर पहुंचेगी।दूसरे दिवस 9 अगस्त को यात्रा कोतमा से प्रारंभ होगी जो पसान, भालूमाडा, दारसागर,पोड़ी, खूटाटोला, धनगवा होकर जैतहरी पहुंचेगी।जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने सर्व संबंधित सहयोगी अधिकारियों को तिरंगा रथ यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया है कि यात्रा जिले के चारों विकास खंडों के नगरों एवं ग्रामों का भ्रमण करेगी विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय दंडाधिकारीयों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments