(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पिछले 6 माह से बंद पड़ी दीनदयाल अंत्योदय रसोई जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में फिर से शुरू हो गई है।बजट के अभाव में नगर पालिका प्रशासन इस व्यवस्था को रोक दिया था।नगर पालिका प्रशासन अपनी देखरेख में 10 रुपए में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना शुरू कर दिया है।हर रोज 50-60 लोग यहां दिन के समय भोजन करने पहुंच रहे हैं।जिन्हें चावल,दाल,सब्जी और रोटी जी जा रही है।जिले में दीनदयाल रसोई अनूपपुर नगर पालिका और अमरकंटक नगर परिषद में संचालित हैं। अमरकंटक नगर परिषद में यह व्यवस्था निरंतर चल रही है। जबकि अनूपपुर में कुछ माह के लिए बंद हो गई थी।इस भोजन व्यवस्था में समाजसेवियों और नगर के बड़े परिवारों से सहयोग लेकर इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।लेकिन निरंतर सहयोग न मिलने के कारण यह व्यवस्था लड़खड़ा कर चल रही थी।इस रसोई से नगर के मजदूर, बेसहारा और कमजोर वर्ग के लोगों को भोजन की थाली उपलब्ध हो जाती है। रसोई बंद होने से यह वर्ग काफी प्रभावित हो रहा अब यहां फिर से रौनक लौट आई है। प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद दीनदयाल रसोई को फिर से प्रारंभ कराने की दिशा में कदम उठाया जिसका नतीजा है कि दीनदयाल रसोई फिर से प्रारंभ हो गई।

0 Comments