(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 22 से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें यातायात पुलिस एवं कोतवाली एवं थाना पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को सचेत कर रही है एवं जागरूक कर रही है।यातायात के नियम, हेलमेट का उपयोग, कार बेल्ट का उपयोग एवं तमाम नियमों को पंपलेट,पोस्टर, स्कूलों में जाकर ,चौक चौराहे में खड़े होकर समझा रही है। यही नहीं लोगों का नेत्र परीक्षण भी करा कर अभियान को सफल बनाने का कार्य कर रही है।26 तारीख की देर रात्रि नेशनल हाईवे 43 स्थित गोडारु नाला के पास रात्रि 9 से 10 बजे के मध्य देवगंवा से आ रही एक मोटर साइकिल जिसमें 20 से 22 वर्ष के तीन युवक सवार थे अपने निवास स्थान भालूमाड़ा थानांतर्गत पोड़ी चोड़ी जा रहे थे तभी किसी अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल से जोरदार भिड़ंत की जिससे मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है तीनों मृतक आपस में गहरे दोस्त थे और अपने गांव से देवगंवा अपने एक मित्र के यहां गए थे।मृतकों में मंगल केवट 22 वर्ष,सनी केवट 20 वर्ष, जवाहर केवट 22 वर्ष तीनो निवासी ग्राम पौड़ी थाना भालूमाड़ा के है।जैसे ही घटना की जानकारी जिला यातायात प्रभारी बी कुमरे को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने स्टाफ के लोगों को नेशनल हाईवे 43 घटनास्थल भेजा एवं मार्ग साफ करने के निर्देश दिए।जिस पर रात्रि में ही जिला यातायात विभाग अनूपपुर का स्टाफ घटनास्थल की ओर रवाना होकर वहां पहुंचा एवं भालूमाड़ा, फुनगा पुलिस को सहयोग कर रात्रि में रास्ता साफ कराया।जिससे मार्ग अवरुद्ध होने से बच गया।क्योंकि नेशनल हाईवे होने से रात्रि में यातायात का दबाव भी काफी रहता है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने तत्काल मार्ग को प्रारंभ करने का कार्य घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभ कराया।बताया गया कि यातायात पुलिस की सक्रियता से मार्ग को तुरंत प्रारंभ कर दिया गया जिससे किसी तरह का जाम नेशनल हाईवे में नहीं लगा और देर रात्रि ही प्रभारी को इसकी सूचना दी गई। यही नहीं यातायात विभाग ने संबंधित थानों को भी आगे तक सूचित किया कि कोई ट्रक संदेही नजर आए तो उस पर त्वरित कार्रवाई कर उसे रोके।
0 Comments