(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में निरंतर बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दिनांक 22 से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन मे दिनांक यातायात पुलिस अनूपपुर एवं थाना कोतवाली के द्वारा संयुक्त रूप से “द मेगा माइंड” स्कूल अनूपपुर जाकर यातायात शिक्षा संबंधी प्रश्नों के आधार पर “क्विज प्रतियोगिता“ का आयोजन किया गया एवं इसके पश्चात् बच्चों के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्ड बोर्ड पर यातायात स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी यातायात वीरेन्द्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी यातायात वीरेन्द्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments