Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने भोपाल में की मंत्री बिसाहूलाल सिंह से भेंट, नगर विकास के लिए प्रस्तुत किया प्रस्ताव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी ने भोपाल जाकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात की एवं नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर के 15 वार्ड  के विकास के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया।जिससे नगर पालिका क्षेत्र का समुचित चहुमुखी विकास हो सके। जिस पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर के सर्वांगीण विकास के लिए धनराशि की कमी आड़े नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव दिया जाएगा उसके लिए भोपाल से राशि स्वीकृत कराकर भेजी जाएगी जिससे नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर का समुचित विकास हो सके।उन्होंने कहा कि आप लोग कार्य कीजिए और नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों पर नजर रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं, शासन की योजनाओं का लाभ वार्ड के लोगों को पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के मार्फत उनके वार्ड की समस्याओं का प्राक्कलन बनवा कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्यों के लिए राशि आवंटित कराई जा सके।उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण नगरपालिका अनूपपुर है यहां पर काफी कार्य करने बाकी है।उन्होंने सलाह दी कि नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टैंड का विस्तार करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए एवं जहां आवश्यकता है वहां दुकानों का निर्माण कर जरूरतमंदों को दुकानें उपलब्ध कराई जाए ,सामतपुर तालाब का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करा कर वहां पर चौपाटी का निर्माण कराया जाए।उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जहां सड़कों की आवश्यकता है वहां सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नालियों का निर्माण करवाया जाए जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।उन्होंने कहा कि नगर पालिका के समुचित एवं सर्वांगीण विकास के लिए जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी वह शासन से उपलब्ध कराई जाएगी।नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी ने उन्हें शपथ समारोह के लिए भी आमंत्रित किया जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति दी।शीघ्र ही अनूपपुर नगर पालिका की नवनिर्वाचित परिषद शपथ ग्रहण करने के बाद नगर पालिका क्षेत्र में विकास की बौछार प्रारंभ करेगी जिससे नगर का बहुप्रतीक्षित विकास होगा और लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं 5 वर्षीय कार्यकाल में उपलब्ध कराई जाएगी।
                     नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर विकास के लिए जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया है उसमें प्रमुख रूप से विभिन्न वार्डो में सी.सी. रोड निर्माण लगभग 10 किलोमीटर 8.50 करोड़ रुपए,
विभिन्न वार्डो में आर.सी.सी. नाली निर्माण लगभग 10 किलोमीटर 3.50 करोड़ रुपए,आडीटोरियम निर्माण अनूपपुर 2.50 करोड़ रुपए,मंगल भवन अनूपपुर 1.00 करोड़ रुपए,अनूपपुर बस स्टैण्ड विकास हेतु 1.00 करोड़ रुपए,प्रकाश व्यवस्था 2 करोड़ रुपए,पेयजल व्यवस्था 2 करोड़ रुपए,स्वच्छ भारत अभियान हेतु 2 करोड़ रुपए की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर की नगर पालिका एवं आदिवासी बाहुल्य होने के कारण अत्यंत पिछड़ा हुआ है।नगर में मूलभूत सुविधाओं का अत्यंत अभाव है।नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षद द्वारा अपने अपने वार्ड पर मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्यों की मांग की गई है।उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास के लिए विशेष निधि से राशि आवंटित कराई जाए ताकि आम नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने अपना मांग पत्र खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम भी दिया है एवं विशेष निधि से राशि आवंटित कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments