(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजनाएं अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद पर खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी मैरिट सूची के आधार पर अनंतिम सूची प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त की गई थी।जिसका जिला स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकों के प्राप्त आपत्तियों को एकत्रित कर उनके विवरण सहित आपत्तियों का निराकरण कर चयनित अभ्यर्थियों का जिला स्तर से अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।उक्ताशय की जानकारी महिला एवं बाल विकास अनूपपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने दी है।

0 Comments