Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत अनूपपुर के स्‍थायी समितियों के लिए सदस्यों के प्रथम सम्मिलन की कार्य.कल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के उपनियम 9 (2) के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत के स्‍थायी समितियों के लिए सदस्यों के प्रथम सम्मिलन की कार्यवाही आज 08 अगस्त 2022 सोमवार को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत अनूपपुर में की जाएगी।
             उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत के स्‍थायी समितियों के लिए प्रथम सम्मिलन प्रक्रिया हेतु अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की है, जिन्हें आज 8 अगस्त को अपराह्न 1.00 बजे उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत में आज अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित समिति के सदस्य अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे।

जिला पंचायत के सदस्य 
पद पर यह हुए थे निर्वाचित 


जिला पंचायत के सदस्य पद पर इन उम्मीदवारों ने विजय श्री पाई थी।निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक  1 से किरण देवी चर्मकार निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से भारती केवट भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से पार्वती राठौर भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 प्रीति रमेश सिंह कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 भूपेन्द्र सिंह निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 रंजीत सर्राटी कांग्रेस,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 रामजी रिंकू मिश्रा कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 नर्मदा सिंह कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 भुवनेश्वरी सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 यशोदा सिंह कांग्रेस एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से दरोगा सिंह कांग्रेस के विजयी हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments