Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आश्वासन के बाद जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मी लौटे काम पर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी थी।इस दौरान चिकित्सालय परिसर में सफाई का कार्य करने वाले सभी कर्मचारी विभिन्न मांग को लेकर जिला अस्पताल परिसर के सामने धरने पर बैठ गए थे।रविवार को सफाई कर्मी सर्किट हाउस में जाकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिले और उनके आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया है।

सफाई कर्मियों की प्रमुख 
मांग ठेका रद्द किया जाए 


सफाई कर्मचारियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा था।ज्ञापन में यह मांग की गई कि वर्तमान में ठेके का कार्य कर रहे सिगमा इन्फोटेक का ठेका रद्द किया जाए। प्रत्येक माह वेतन का भुगतान 1 से 10 तारीख के अंदर हो जाए।कर्मचारियों को महीने में चार अवकाश दिया जाए और वेतन का भुगतान कलेक्टर दर पर कराया जाए।निर्धारित समय अवधि में ही सफाई का कार्य कराया जाए,यदि अधिक कार्य कराया जाता है तो उसके लिए भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

मंत्री के आश्वासन के 
बाद माने सफाईकर्मी


रविवार शाम को सर्किट हाउस आए प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलकर सफाई कर्मियों ने उनको अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराया।जिस पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सफाई में लगे ठेका कंपनी को ठेका से बाहर करने और कर्मचारियों के पीएफ सहित अन्य मांगों में सुधार के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
             इसके साथ ही मंत्री ने पांच दिनों की मोहलत देते हुए सभी जायज मांगों को पूरा करने का निर्देश दिए।इसके बाद सफाई कर्मचारी अपने कार्य पर लौट आए।कर्मचारियों के दिनभर हड़ताल पर रहने से अस्पताल परिसर से लेकर वार्डों में गंदगी पसर गई है।जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए।सामान्य वार्ड में दो दिनों से झाड़ू नहीं लग पाने के कारण गंदगी अटी पड़ी रही।जबकि बर्न वार्ड,ऑपरेशन थिएटर,मेटरनिटी वार्ड के डस्टबीनों में संक्रमित अपशिष्ट पड़े है।

Post a Comment

0 Comments