Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनता की अपेक्षा के अनुरूप विकास के कार्यों को मूर्त रूप दें-बिसाहूलाल सिंह

 

अनूपपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित 
परिषद का शपथ ग्रहण सम्पन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर के नव निर्वाचित नगरपालिका परिषद के पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम,रश्मि खरे,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण तथा एसडीएम अनूपपुर  कमलेश पुरी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे आदि उपस्थित थे। 
                नगरपालिका अनूपपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, पार्षद अनिल पटेल,प्रवीण सिंह चन्देल,गणेश रौतेल,मुन्नी बाई को मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने ने शपथ दिलाई। 
        इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नवगठित नगरपालिका परिषद के निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधिगण जनता की अपेक्षा के अनुरूप नगर विकास के कार्य को मूर्तरूप दें।उन्होंने कहा कि जन अपेक्षाओं में खरा उतरने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे, ताकि नगर की आवश्‍यक सुविधाओं में वृद्धि तथा आम जन की समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।इन योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाकर आम जनों को पात्रतानुसार लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

9 पार्षदों ने नहीं लिया 
शपथ चर्चा का बाजार गर्म


नगर पालिका परिषद अनूपपुर के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस,भाजपा एवं निर्दलीय पार्षदों को मिलाकर 9 पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया।जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।कुल 6 पार्षदों जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी शामिल है ने शपथ लिया।प्रारंभिक रूप से पार्षदों की अनुपस्थिति 5 वर्षीय कार्यकाल को लेकर प्रश्नचिन्ह लगा रही है।देखना है निकट भविष्य में नगर पालिका परिषद किस तरह से अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाती है।

Post a Comment

0 Comments