(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना 29 अगस्त 2022 की है।जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर बयान कराए हैं। जानकारी के अनुसार छात्रा को अपहरण कर शहडोल ले जाया गया। इसके बाद छात्रा के नंबर से ही बुआ को व्हाट्सएप मैसेज किया गया। जिसमें अपहरण होने की जानकारी देकर पैसे की मांग की गई।मैसेज मिलने के बाद लड़की के भाई ने कोतमा थाना में सूचना दी।इसके बाद पुलिस ने लड़की की खोजबीन शुरू की और साइबर सेल की मदद से छात्रा को बरामद कर लिया है।वहीं आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।
यह है पूरा मामला
कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा के अपहरण के बाद उसकी बुआ के मोबाइल पर अपहरणकर्ता मैसेज करता है।वह पूछता है कि क्या लड़की घर पहुंची? इसके बाद लगातार अपहरणकर्ता और परिजनों की चैट होती है।जिसमें अपहरणकर्ता छात्रा के अपहरण किए जाने की सूचना देता है और बुआ के मोबाइल पर कुर्सी में रस्सी से बनी हुई लड़की की फोटो भेज कर लड़की के पिता से बात करवाने की बात कहता है।जिसके बाद वह व्हाट्सएप में ही बुआ के चैट पर हाथ काटकर फोटो भेजने, दुष्कर्म और पुलिस के पास जाने पर बेटी को मार डालने की धमकी के मैसिज भेजता है।इसके बाद पिता से बात कराने का कहकर 5 लाख रुपए फिरौती की मांग करता है।
पुलिस ने 2 को
किया गिरफ्तार
किया गिरफ्तार
कोतमा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पड़ताल चालू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली और छात्रा को सही सलामत कोतमा थाने लाया गया।मामले में पुलिस ने दो आरोपी को शहडोल से गिरफ्तार किया है।
शहडोल में
मिली युवती
मिली युवती
युवती की बुआ के मोबाइल पर बंधक बनाने की सूचना दी गई थी। इसके बाद साइबर सेल की मदद से युवती को 2 घंटे में ही शहडोल से दस्तयाब कर लिया है।
अजय बैगा
कोतमा थाना प्रभारी
कोतमा थाना प्रभारी
0 Comments