(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) लगभग 22 वर्षों की मांग को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के अनुरोध पर पूरी तो कर दिया गया लेकिन रेलवे की मनमानी के चलते ट्रेन का लाभ सरगुजा,सीआईसी रेल सेक्शन, शहडोल संभाग के यात्री नहीं ले पा रहे।पूरी ट्रेन वातानुकूलित होने से और उसके साथ साथ स्पेशल का किराया 30 प्रतिशत ज्यादा होने से गरीब तबका,मध्यम तबका ट्रेन का लाभ नहीं ले पा रहा।अंबिकापुर से निजामुद्दीन जा रही ट्रेन के कई कोच तो खाली जा रहे हैं कुछ कोच में 5-10 आदमी नजर आ रहे हैं जिससे रेलवे के राजस्व में काफी नुकसान आ रहा है।अगर इसी ट्रेन में शयनयान, जनरल कोच लगा दिए जाएं तो रेलवे के लिए यह ट्रेन फायदे का सौदा साबित होगी और पूरे क्षेत्र के लोग ट्रेन से दिल्ली का सफर कर सकेंगे।काफी उम्मीद थी की जनता के हित में चलने वाली ट्रेन जनता की पसंद की ट्रेन होगी लेकिन जब रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की समय सारणी और ट्रेन की रूपरेखा जनता के पटल पर रखी तो लोगों ने ट्रेन का विरोध करना प्रारंभ कर दिया।जिस पर केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराकर जनता के हित के लिए ट्रेन में शयनयान एवं जनरल डिब्बे लगवाने की बात कही। लेकिन अभी तो ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित चल रही है। ऐसा ना हो की रेलवे बोर्ड घाटे का सौदा बता कर ट्रेन को बंद ना कर दे।इसके लिए आवश्यकता है की रेल मंत्री का ध्यान जनता के हित की ओर दिलाया जाए और ट्रेन में शयनयान, जनरल डिब्बे लगवाए जाएं तो रेलवे को भी ट्रेन से लाभ होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

0 Comments