केंद्रीय विद्यालय
अनूपपुर में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरोअनूपपुर (अंचलधारा)दिनांक 13/12/2023 को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्कृष्ट हायर सेकंडरी विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एच.एल. बहेलिया उपस्थित रहे।विद्यालय की स्काउट गाइड की कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें मंचासीन कराया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिओं को स्पोर्ट्स कैप एवं बैज पहना कर स्वागत किया।
विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।तत्पश्चात प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कर विद्यार्थियों को खेल भावना की विशिष्ट जानकारी प्रदान की।उनका कहना था कि ना हारना जरूरी है,ना जीतना जरूरी है।खेल को बस खेलना जरूरी है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी के लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम एक खेल खेलने का आह्वान किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहराकर मसाल प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट शुरू करने की की घोषणा की।मसाल रेस आदित्यअरशान खान,नम्रता, उपासना शर्मा,शिवम सिंह ने पूर्ण की।इसके बाद विद्यालय के समस्त छात्रों ने सदनानुसार ध्वज लेकर मार्च पास किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी को जीवन में खेलों का क्या महत्व है,खेल हमारे लिए क्यों जरूरी है इस संबंध में छात्रों को उद्बोधित किया।इसके बाद कक्षा प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों का कक्षा वार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए।
कक्षा प्रथम की गुब्बारा दौड़ बालक एवं बालिकाओं के बीच आयोजित कराई गई।जिसमें बालिकाओं में साक्षी कुमारी प्रथम स्थान पर,गीतांजलि शर्मा द्वितीय स्थान पर, एवं जानवी तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों की श्रेणी में अरविंद राठौर प्रथम स्थान पर, कुणाल गोयल द्वितीय स्थान पर एवं अरनव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा द्वितीय की छात्र-छात्राओं के मध्य नींबू और चम्मच की दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें बालिकाओं की श्रेणी में इनाया खान प्रथम, हिमांशी प्रजापति द्वितीय एवं आराधना रावलकर तृतीय स्थान पर रहीं।इसी दौड़ में बालकों की श्रेणी में मयंक देगा प्रथम, कृतार्थ पांडे द्वितीय एवं मयंक तृतीय स्थान पर रहे।तत्पश्चात बालक और बालिकाओं में बोरा रेस का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं में रिद्धिमा मोदनवाल प्रथम,आध्या पटेल द्वितीय,संध्या सोंधिया तृतीय स्थान पर रही।बालकों की श्रेणी में शिखर मोगरे प्रथम,सिद्धार्थ चौधरी द्वितीय एवं ऋषभ पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
तत्पश्चात सुई धागा दौड़ का आयोजन बालक और बालिकाओं दोनों श्रेणी में किया गया।बालिकाओं में अनुष्का गुर्जर प्रथम,इशिता द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही।
बालकों की श्रेणी में पार्थ पटेल प्रथम,धनंजय द्वितीय एवं मानव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
तत्पश्चात पुस्तक संतुलन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं में अनिका पांडे प्रथम,इरम मंसूरी द्वितीय,आरुषि सिंह तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों में ममन दहिया प्रथम,अजीज द्वितीय और आर्यन पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
30 मीटर दौड़ में बालिकाओं की श्रेणी में सारिका प्रथम, दिव्यांश यादव द्वितीय एवं स्तुवी सिंह तृतीय स्थान पर रही।
बालकों में उमंग प्रथम,निशांत द्वितीय एवं रियांश तृतीय स्थान पर रहे।40 मीटर दौड़ में बालकों में फेस प्रथम,अर्पित द्वितीय एवं आध्या तृतीय स्थान पर रही।शैलजा प्रथम, साक्षी द्वितीय,आराध्या रावलकर तृतीय स्थान पर रही।
80 मीटर दौड़ में बालिकाओं में साक्षी कुमारी प्रथम,इशिता वर्मा द्वितीय,आर्या तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों में सारांश प्रथम,ऋतुराज द्वितीय एवं विवांश तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में बालिकाओं की श्रेणी में शिवांशी प्रथम, इरम मंसूरी द्वितीय,आर्थिक प्रतिष्ठान पर रही।एवं बालकों में अंश प्रथम,ऋषभ राठौर द्वितीय और सिंह राठौड़ तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ बालकों की श्रेणी में आदित्य पटेल प्रथम, आदित्य गौर द्वितीय एवं आदित्य प्रताप तिथि स्थान पर रहे। एवं बालिकाओं में नम्रता प्रथम,भारती द्वितीय,आयुषी प्रजापति एवं इशिता तृतीय स्थान पर रही।
200 मीटर रेस में बालकों में आदित्य गौड़ प्रथम,शिवम सिंह द्वितीय एवं विवेक तृतीय स्थान पर रहे।एवं बालिकाओं में नम्रता प्रथम,नित्य द्वितीय एवं हर्षिता सरिवान तृतीय स्थान पर रही।तत्पश्चात रिले रेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर,अशोक सदन द्वितीय स्थान पर एवं रमन सदन तृतीय स्थान पर रहा। तथा बालकों की रिले रेस में शिवाजी सदन प्रथम स्थान पर, रमन सदन द्वितीय स्थान पर एवं अशोक सदन तृतीय स्थान पर रहा।सदनानुसार समग्र खेलों में अशोक सदन प्रथम, शिवाजी सदन द्वितीय एवं टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक,रजत पदक एवं कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके पश्चात प्राचार्य ने खेल ध्वज का अवरोहण कर खेल ध्वज को शारीरिक शिक्षक को प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिओं को स्पोर्ट्स कैप एवं बैज पहना कर स्वागत किया।
विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।तत्पश्चात प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कर विद्यार्थियों को खेल भावना की विशिष्ट जानकारी प्रदान की।उनका कहना था कि ना हारना जरूरी है,ना जीतना जरूरी है।खेल को बस खेलना जरूरी है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी के लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम एक खेल खेलने का आह्वान किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहराकर मसाल प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट शुरू करने की की घोषणा की।मसाल रेस आदित्यअरशान खान,नम्रता, उपासना शर्मा,शिवम सिंह ने पूर्ण की।इसके बाद विद्यालय के समस्त छात्रों ने सदनानुसार ध्वज लेकर मार्च पास किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी को जीवन में खेलों का क्या महत्व है,खेल हमारे लिए क्यों जरूरी है इस संबंध में छात्रों को उद्बोधित किया।इसके बाद कक्षा प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों का कक्षा वार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए।
कक्षा प्रथम की गुब्बारा दौड़ बालक एवं बालिकाओं के बीच आयोजित कराई गई।जिसमें बालिकाओं में साक्षी कुमारी प्रथम स्थान पर,गीतांजलि शर्मा द्वितीय स्थान पर, एवं जानवी तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों की श्रेणी में अरविंद राठौर प्रथम स्थान पर, कुणाल गोयल द्वितीय स्थान पर एवं अरनव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा द्वितीय की छात्र-छात्राओं के मध्य नींबू और चम्मच की दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें बालिकाओं की श्रेणी में इनाया खान प्रथम, हिमांशी प्रजापति द्वितीय एवं आराधना रावलकर तृतीय स्थान पर रहीं।इसी दौड़ में बालकों की श्रेणी में मयंक देगा प्रथम, कृतार्थ पांडे द्वितीय एवं मयंक तृतीय स्थान पर रहे।तत्पश्चात बालक और बालिकाओं में बोरा रेस का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं में रिद्धिमा मोदनवाल प्रथम,आध्या पटेल द्वितीय,संध्या सोंधिया तृतीय स्थान पर रही।बालकों की श्रेणी में शिखर मोगरे प्रथम,सिद्धार्थ चौधरी द्वितीय एवं ऋषभ पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
तत्पश्चात सुई धागा दौड़ का आयोजन बालक और बालिकाओं दोनों श्रेणी में किया गया।बालिकाओं में अनुष्का गुर्जर प्रथम,इशिता द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही।
बालकों की श्रेणी में पार्थ पटेल प्रथम,धनंजय द्वितीय एवं मानव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
तत्पश्चात पुस्तक संतुलन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं में अनिका पांडे प्रथम,इरम मंसूरी द्वितीय,आरुषि सिंह तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों में ममन दहिया प्रथम,अजीज द्वितीय और आर्यन पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
30 मीटर दौड़ में बालिकाओं की श्रेणी में सारिका प्रथम, दिव्यांश यादव द्वितीय एवं स्तुवी सिंह तृतीय स्थान पर रही।
बालकों में उमंग प्रथम,निशांत द्वितीय एवं रियांश तृतीय स्थान पर रहे।40 मीटर दौड़ में बालकों में फेस प्रथम,अर्पित द्वितीय एवं आध्या तृतीय स्थान पर रही।शैलजा प्रथम, साक्षी द्वितीय,आराध्या रावलकर तृतीय स्थान पर रही।
80 मीटर दौड़ में बालिकाओं में साक्षी कुमारी प्रथम,इशिता वर्मा द्वितीय,आर्या तृतीय स्थान पर रही।एवं बालकों में सारांश प्रथम,ऋतुराज द्वितीय एवं विवांश तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में बालिकाओं की श्रेणी में शिवांशी प्रथम, इरम मंसूरी द्वितीय,आर्थिक प्रतिष्ठान पर रही।एवं बालकों में अंश प्रथम,ऋषभ राठौर द्वितीय और सिंह राठौड़ तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ बालकों की श्रेणी में आदित्य पटेल प्रथम, आदित्य गौर द्वितीय एवं आदित्य प्रताप तिथि स्थान पर रहे। एवं बालिकाओं में नम्रता प्रथम,भारती द्वितीय,आयुषी प्रजापति एवं इशिता तृतीय स्थान पर रही।
200 मीटर रेस में बालकों में आदित्य गौड़ प्रथम,शिवम सिंह द्वितीय एवं विवेक तृतीय स्थान पर रहे।एवं बालिकाओं में नम्रता प्रथम,नित्य द्वितीय एवं हर्षिता सरिवान तृतीय स्थान पर रही।तत्पश्चात रिले रेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर,अशोक सदन द्वितीय स्थान पर एवं रमन सदन तृतीय स्थान पर रहा। तथा बालकों की रिले रेस में शिवाजी सदन प्रथम स्थान पर, रमन सदन द्वितीय स्थान पर एवं अशोक सदन तृतीय स्थान पर रहा।सदनानुसार समग्र खेलों में अशोक सदन प्रथम, शिवाजी सदन द्वितीय एवं टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक,रजत पदक एवं कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके पश्चात प्राचार्य ने खेल ध्वज का अवरोहण कर खेल ध्वज को शारीरिक शिक्षक को प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

0 Comments