(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को आधार बेस भुगतान किए जाएं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दिये गये आधार से लिंक बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त आधार से लिंक बैंक खाता वाले हितग्राहियों को ही प्राप्त होगी। योजनान्तर्गत सभी हितग्राहियों का बैंक खाता आधार लिंक होना आवश्यक है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि 31 जुलाई 2022 तक अपने तहसील अन्तर्गत हितग्राहियों के आधार पंजीयन का कार्य पूर्ण कराने, उनके बैंक खाते में आधार नम्बर दर्ज कराने, नये बैंक खाते खोलने, बैंक खाते में आधार का अभिप्रमाणन अनिवार्यतः पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें, जिससे पात्र हितग्राही आधार एवं बैंक खाता लिंक न होने के कारण योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न हो।
0 Comments