Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हर घर तिरंगा अभियान के तहत शा.तुलसी महावि.अनूपपुर में चित्रकला, वाद-विवाद,भाषण प्रतियो.का हुआ आयोजन


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जन जागरूकता व देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एवं झंडा फहराने संबंधी सावधानियों व झण्डा संहिता की जानकारी के तारतम्य में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 26 जुलाई 2022 मंगलवार को चित्रकला, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विक्रम सिंह बघेल ने की। 
                चित्रकला प्रतियोगिता का विषय विश्‍व विख्यात भारतीय धरोहर था, जिसमें सेजल गुप्ता ने प्रथम व शिक्षा गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ध्वज संहिता था, जिसमें अंजलि राठौर ने प्रथम स्थान तथा रक्षा पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय स्वाधीनता आंदोलन में नरम दल और गरम दल की भूमिका था, जिसमें विजयलक्ष्मी ने प्रथम स्थान व कुसुम केवट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गीतेष्वरी पाण्डेय, सह संयोजक संगीता बासवानी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पूनम धांडे, विनोद कुमार कोल, शैली अग्रवाल, प्रज्ञा तिवारी, तरन्नुम सरवत, अनीता पाण्डेय, राजेश्‍वरी तिवारी, छाया सैयाम ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में वाद विवाद प्रतियोगिता में शाहबाज खान व संजीव द्विवेदी, भाषण प्रतियोगिता में डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, डॉ. बृजेन्द्र सिंह तथा चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ. प्रीति सागर मलैया तथा सुचिता सोनी रहीं।

Post a Comment

0 Comments