(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर कन्या शिक्षा परिसर आवासीय छात्रावास में पानी की समस्या को लेकर लगभग चार सौ छात्राएं परेशान हैं। प्रशासन पानी की व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। बाल्टी से पानी लेकर छात्राएं दूर से आ रही हैं। जिस वजह से उन्हें पढ़ाई का समय नहीं मिल पा रहा। बताया जाता है कि बोर में लगी हुई मोटर खराब पड़ी हुई हैं जिसको बनवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वही आए दिन बिजली की समस्या भी बनी रहती है।यहां पानी की समस्या होने के कारण बच्चे स्कूल समय पर नहीं जा पाते है।यही हाल रहा तो बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकेंगे और प्रतिदन पानी की समस्या को हल करने में पूरा समय निकल जाएगा।
आवासीय हॉस्टल में लगभग 400 बच्चे जो अपना घर छोड़कर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं। वहां पानी की भीषण समस्या है। पढ़ाई के समय छात्राओं को पानी भरते नजर आते हैं ना तो समय में वह स्कूल जा पाते हैं विद्यालय प्रबंधन की माने तो बिजली की समस्या है जिसकी वजह से बोर नहीं चल पाता है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है।जिला कलेक्टर से अपेक्षा है कि वह स्वयं रुचि लेकर इस समस्या का निदान तत्काल कराएं जिससे छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होने से बच सकें।
आवासीय हॉस्टल में लगभग 400 बच्चे जो अपना घर छोड़कर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं। वहां पानी की भीषण समस्या है। पढ़ाई के समय छात्राओं को पानी भरते नजर आते हैं ना तो समय में वह स्कूल जा पाते हैं विद्यालय प्रबंधन की माने तो बिजली की समस्या है जिसकी वजह से बोर नहीं चल पाता है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है।जिला कलेक्टर से अपेक्षा है कि वह स्वयं रुचि लेकर इस समस्या का निदान तत्काल कराएं जिससे छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होने से बच सकें।
0 Comments