Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

घास बांस लकड़ी से अमरकंटक में होगा ध्यान कुटी का निर्माण,सभी प्रकार के योगो का कराया जाएगा ध्यान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में योग-ध्यान में रूचि रखने वाले पर्यटक को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार वन विभाग और पर्यटन विभाग के सहयोग से साढ़े सात कारोड़ रूपए खर्च कर अमरकंटक में ध्यान कुटीर का निर्माण करवाएगी। वन विभाग इन ध्यान कुटी निर्माण पर्यटक विभाग के सहयोग से करेगा।इस संबंध में पर्यटन विभाग के सहयोग से करेगा।इस संबंध में पर्यटन बोर्ड को विभाग ने तमाम जानकारी उपलब्ध करा दी।पर्यटन विभाग ने अमरकंटक से साढ़े सात करोड़ की लागत से ध्यान कुटी निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है।इसका बजट प्रावधान करते हुए प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया जाएगा।इस साल दिसबंर अंत तक इसका संचालन प्रारंभ किया जाएगा।अमरकंटक के  पर्यावरणीय विशेषताओं को और ग्रामीण परिवेश के आधार पर इन ध्यान कुटीरों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञ संस्थाओं से प्रारंभिक कंसेप्ट प्लान तैयार करवाया गया है।प्लान अनुमोन के बाद डीपीआर और निविदा की कार्यवाही की जाएगी।

अमरकंटक में यह 
होगा ध्यान कुटीर में


अमरकंटक की पहाड़ियों, घटियों के बीच जंगल के रमणीय वातावरण के बीच इन पक्की ध्यान कुटीर का निर्माण किया जाएगा।घास बांस लकड़ी का उपयोग इन कुटीरों के निर्माण में किया जाएगा।इन कुटीरों में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।ध्यान के लिए अनुकूल वातावरण यहां मुहैया कराया जाएगाा।सभी कुटीरों में भक्ति संगीत, आराधना से जुड़े संगीतमय सुर लहरियों के प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।यहां योग,ध्यान के प्रशिक्षित गुरूओं के सानिध्य में पर्यटकों को योग,ध्यान कराया जाएगा।

एक माह तक 
रहने की व्यवस्था 


अलग-अलग प्रकार के योग, सूर्य नमस्कार से लेकर अन्य रोगो में उपयोगी योग,ध्यान यहां कराए जाएंगे।जंगल के बीच वहां के प्राकृतिक वातारण से जुड़ा भोजन, कंद-मूल फल पर्यटकों को दिया जाएगा।यहां एक दिन से लेकर महीने भर तक रहने भर तक की व्यवस्था की जाएगी।इससे स्थानीय ग्रामीण को भी जोड़ा जाएगा।महिला स्वसहायता समूहो के जरिए पारंपारिक भोजन और स्थानीय परिवेश से जुड़ी सुविधाएं यहां जुटाई जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments