Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवां नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदान कल सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवां में नगरीय निकाय के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई 2022 बुधवार को प्रातः 07 से सायं 05 बजे तक मतदान कराने के लिए 12 जुलाई 2022 को सुबह संबंधित नगरीय निकायों में बनाए गए चुनाव सामग्री वितरण केंद्र से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री प्राप्ति के पश्‍चात् मिलान करने के बाद 428 मतदान कार्मिक अपने मतदान दल के साथ मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वाहन से रवाना हुए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सरोधन सिंह, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एसडीओपी, टीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर सामग्री वितरण कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पादित किया। प्रातः 11.30 तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गए तथा वहां अपने दायित्व का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया।मतदान के लिए रिजर्व कार्मिकों को सामग्री वितरण स्थल स्थित कक्ष में रोका गया है।सेक्टर प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का सतत जायजा लिया जा रहा है। शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस बल की तैनातगी की गई है।

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील 
केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था


जिले के अनूपपुर, पसान में हो रहे नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील एवं 06 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बताया गया है कि अनूपपुर नगरीय निकाय में 06 संवेदनशील, 06 अति संवेदनशील तथा पसान नगरीय निकाय में 04 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

13 पिंक बूथ व 31 मतदान 
केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ


जिले के नगरी निकायों में संपन्न होने जा रहे आम निर्वाचन को सुव्यवस्थित संपन्न कराने की जिम्मेदारी के तहत 13 मतदान केंद्रों में पूर्णता महिला कर्मचारियों की नियुक्ति कर चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इन मतदान केंद्रों को पिंक बूथ का नाम दिया गया है, मतदान केंद्रों में चुनाव कराने जा रही महिला शासकीय सेवकों ने कहा कि वह चुनाव को सुव्यवस्थित संपन्न कराकर आदर्श प्रस्तुत करेंगे। जिले के नगरीय चुनाव में 31 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गये है।

16 आदर्श मतदान
केंद्र बनाए गए


नगरीय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के नगरीय निकायों में 16 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन आदर्श मतदान केंद्रों में 2 दरवाजे, रैंप, रोशनी, शौचालय की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

कलेक्टर ने लिया
मतदान केंद्रों का जायजा


नगर पालिका चुनाव अनूपपुर की रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरीय निकायों के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments