Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

द मेगामाइंड विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान एवं चुनाव की सारी प्रक्रिया से कराया गया अवगत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) चुनावी माहौल में नगर में संचालित द मेगा माइंड स्कूल के छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया से वहां के प्रबंधन ने अवगत कराया।प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को उंगलियों पर स्याही लगाने से लेकर वोट डालने तक कि हर प्रक्रिया के बारे में बारी बारी से समझाया गया जिसे बच्चों ने बड़े ही उत्सुकता के साथ समझा। स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर विद्यालय ने अपने बच्चों को मतदान किस लिए जरूरी है मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।एवं बच्चों से कहा गया कि अपने अपने अभिभावकों को एवं मतदान करने वाले सभी को मतदान करने के लिए अवश्य भेजें और उन्हें मतदान का महत्व बताएं।
           द मेगामाइंड में वोट डालने का काम बैलेट पेपर पर करा कर दिखाया गया।प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनना एक नया अनुभव साबित हुआ।
         विद्यालय में हाल ही में स्कूल में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,उप सचिव,खेल कप्तान और कक्षा निगरानी के लिए छात्रों का चयन करने के लिए चुनाव कराया था।
        मतदान प्रणाली का पहला परिचय होने के नाते,कक्षा चार के छात्रों को उंगलियों पर "स्याही" रखने से लेकर वोट डालने के तरीके तक की पूरी प्रक्रिया के निर्देश दिए गए थे।
      हर बच्चे ने अपने पहले मतदान का आनंद लिया और यह कहा कि हम भी अपने माता-पिता तथा पड़ोसियों को मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करेंगे।
विद्यालय प्रबंधन वा शिक्षकों ने चयनित अध्यक्ष यशी तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों अनिष्का दास,अश्वी राजन,अर्नव आनंद,काव्या वर्मा,अर्नव पांडेय,शिवन्या भटनागर,सिद्धेश शर्मा,जैनब खान,विवान सक्सेना,तनव सिंह,कुशाग्र परते को शुभकामनाये दी तथा सभी बच्चों को मतदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।विद्यालय की शिक्षिकाओं को बच्चों को मतदान का महत्व समझाने और चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments