(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर के पार्षद पदो हेतु आम निर्वाचन के तहत आज 13 जुलाई 2022 को ईव्हीएम के जरिए मतदान होगा।मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक रहेगा।मतदान ईव्हीएम के जरिए होगा।निर्भीक, निष्पक्ष व सुचितापूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर में 15 वार्ड के लिए 73 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत अनूपपुर में 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सम्बन्धित निकायों के रिटर्निग अधिकारियों के साथ दो-दो सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गए हैं। नगरीय निकाय अनूपपुर में 18 हजार 625 मतदाता है जिनमें 9 हजार 576 पुरुष व 9 हजार 45 महिला मतदाता तथा 04 थर्ड जेंडर मतदाता है।
किसी वार्ड में 1 कहीं 2 कहीं
3 तो कहीं 4 बने मतदान केंद्र
3 तो कहीं 4 बने मतदान केंद्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नगर पालिका परिषद अनूपपुर के मतदान केंद्रों की घोषणा कर दी है।जिसमें देखा गया कि मतदाताओं के हिसाब से मतदान केंद्र बनाए गए हैं किसी वार्ड में 1 कहीं 2 कहीं 3 तो कहीं 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वार्ड 1 पंडित जवाहरलाल नेहरू 2 मतदान केंद्र ,वार्ड 2 महात्मा गांधी 2 मतदान केंद्र,वार्ड 3 इंदिरा गांधी 1 मतदान केंद्र, वार्ड 4 तिलक 1 मतदान केंद्र, वार्ड 5 विवेकानंद 1 मतदान केंद्र, वार्ड 6 लाल बहादुर शास्त्री 1 मतदान केंद्र, वार्ड क्रमांक 7 सुभाष चंद्र बोस 2 मतदान केंद्र, वार्ड 8 मौलाना अब्दुल कलाम 1 मतदान केंद्र, वार्ड 9 भगत सिंह 4 मतदान केंद्र, वार्ड 10 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 3 मतदान केंद्र, वार्ड 11 डॉ राधाकृष्णन 2 मतदान केंद्र,वार्ड 12 डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1 मतदान केंद्र, वार्ड 13 राम मनोहर लोहिया 2 मतदान केंद्र, वार्ड 14 पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3 मतदान केंद्र, एवं वार्ड 15 पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदान केंद्र का नाम
जहां मतदान करना है
जहां मतदान करना है
वार्ड नंबर 1-शासकीय प्राथमिक पाठशाला सामतपुर अनूपपुर,शासकीय माध्यमिक शाला सामतपुर, वार्ड क्रमांक 2-परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास अनूपपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का भवन वार्ड 2 अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 3-कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 4-शासकीय प्राथमिक शाला भवन अनूपपुर(राम जानकी मंदिर के पास), वार्ड क्रमांक 5-आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे अनूपपुर,वार्ड क्रमांक 6-शासकीय माध्यमिक शाला भवन सामतपुर,वार्ड क्रमांक 7-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर कक्ष 1, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्ष 2 अनूपपुर,वार्ड क्रमांक 8- जिला आयुष अधिकारी कार्यालय अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 9-स्व सहायता भवन अनूपपुर पूर्वी भाग,स्व सहायता भवन अनूपपुर का पश्चिमी भाग,शासकीय पुराना जनपद कार्यालय (पीआईयू) कक्ष क्रमांक 1 अनूपपुर,शासकीय पुराना जनपद कार्यालय पूर्वी भाग कक्ष 2 अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 10-शासकीय माध्यमिक विद्यालय रजहा बस्ती अनूपपुर, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर पूर्वी कक्ष 1,शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर पश्चिमी कक्ष 2, वार्ड क्रमांक 11 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का पुराना भवन,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का नया भवन, वार्ड क्रमांक 12-शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदास वार्ड क्रमांक 12 अनूपपुर,वार्ड क्रमांक 13- उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा का नया भवन कक्ष 1 बस्ती अनूपपुर,उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा का नया भवन कक्ष 2 बस्ती अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 14- सामुदायिक भवन बस्ती अनूपपुर,सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड अनूपपुर (एनआरएलएम),आंगनवाड़ी भवन वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 15- प्राथमिक पाठशाला बालक बस्ती अनूपपुर हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन कल
सार्वजनिक अवकाश घोषित
सार्वजनिक अवकाश घोषित
राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

0 Comments