Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्विघ्न, निष्पक्ष नगरीय चुनाव कराने में अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करे - कलेक्टर

 

सुरक्षा के पुख्ता रहेंगे 
इंतजाम-पुलिस अधीक्षक
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पांच नगरीय निकायों में आम निर्वाचन 2022 के तहत 13 जुलाई को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा। 12 जुलाई 2022 को प्रातः मतदान दल संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव सामग्री वितरण केंद्र से सामाग्री प्राप्त कर मतदान केंद्र पहुंचेंगे। निर्वाचन को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने निर्वाचन कार्य की ड्यूटी में तैनात किए गये अधिकारी-कर्मचारी पूर्व सुचिता से निर्विंध व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें। उक्तशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन तथा रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी सहित निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारी, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
       कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि निर्वाचन कार्य में ईवीएम की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही मतदान केंद्रों में भी आवश्यक व्यवस्थाओ और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होना जरूरी है। उन्होंने नगरी निकाय में मतदान दलों के परिवहन व्यवस्था आदि की समीक्षा की।
               प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह निर्विघ्नं, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं, उसी तरह नगरीय निकायों में चुनाव कराने में अधिकारी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वाहन कर निर्वाचन कार्य को पूर्ण करें।
            पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि नगरीय निकाय में शिकायतें ज्यादा आती है जिसके लिए अधिकारी व पुलिस एक्टिव रहकर सतत क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। उन्होंने फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण निर्वाचन का संदेश देने पर बल देते हुए ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की बात कही। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निष्पक्ष, निर्विध्य व सूचितापूर्ण निर्वाचन का संकल्प व्यक्त किया।

नगरीय निकाय निर्वाचन 
संबंधित क्षेत्र में अवकाश


राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है

Post a Comment

0 Comments