Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत अध्यक्ष पर प्रीति रमेश सिंह कांग्रेस की ताजपोशी तो उपाध्यक्ष पर भाजपा की पार्वती निर्वाचित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) एक अनोखे घटनाक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 कांग्रेस की प्रीति रमेश सिंह की ताजपोशी हुई।तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 भाजपा की पार्वती राठौर निर्वाचित घोषित की गई।त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का निर्वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न हुए।सर्वप्रथम चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उसकी संवीक्षा उपरांत दो अभ्यर्थी प्रीति रमेश सिंह और पार्वती राठौर के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।तत्पश्चात दोपहर 01.15 बजे से 02.00बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।जिसमें 11 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात अभ्यर्थी प्रीति रमेश सिंह को 06 मत और अभ्यर्थी पार्वती राठौर को 05 मत प्राप्त हुए।जिसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 अभ्यर्थी प्रीति रमेश सिंह निर्वाचित घोषित की गई।जिला पंचायत सदस्य दरोगा सिंह द्वारा रिकाउंटिंग भी करवाई गई थी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह को प्रमाण पत्र प्रदत्त किया।   
                    तत्पश्चात उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।संवीक्षा उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थी नर्मदा सिंह,पार्वती राठौर और रामजी मिश्रा (रिंकू) के नामांकन विधिमान्य पाए गए है।दोपहर 04 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।जिसमें मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से निर्वाचित अभ्यर्थी पार्वती राठौर को 06 मत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से निर्वाचित अभ्यर्थी नर्मदा सिंह को 03 मत और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से निर्वाचित अभ्यर्थी रामजी मिश्रा (रिंकू) को 02 मत प्राप्त हुए।जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से निर्वाचित अभ्यर्थी पार्वती राठौर निर्वाचित घोषित की गई।जो कि अध्यक्ष पद पर एक मत से चुनाव हार गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नव निर्वाचित उपाध्यक्ष पार्वती राठौर को प्रमाण पत्र प्रदत्त किया।

जिला पंचायत के सदस्य 
पद पर यह हुए थे निर्वाचित 

जिला पंचायत के सदस्य पद पर इन उम्मीदवारों ने विजय श्री पाई थी।निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक  1 से किरण देवी चर्मकार निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से भारती केवट भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से पार्वती राठौर भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 प्रीति रमेश सिंह कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 भूपेन्द्र सिंह निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 रंजीत सर्राटी कांग्रेस,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 रामजी रिंकू मिश्रा कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 नर्मदा सिंह कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 भुवनेश्वरी सिंह कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 यशोदा सिंह कांग्रेस एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से दरोगा सिंह कांग्रेस के विजयी हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments