Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य की कि गई समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में समीक्षा की गई तथा जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों में वाहनों की गति सीमा के लिए स्पीड ब्रेकर एवं स्पीड बंप लगाए जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरआरडीए, एमपीआरडीसी, शिक्षा,जनपद सीईओ, आरटीओ तथा यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।
               बैठक में सांकेतिक बोर्ड, पीबीसी स्ट्रिप तथा मार्गों के ब्लैक स्पॉट के संबंध में चर्चा की गई। यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में जनवरी से जून तक कुल 178 दुर्घटना घटित हुई, जिनमें 68 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने वर्ष 2022 के माह जनवरी से जून तक की जानकारी देते हुए बताया कि 146 दुर्घटनाएं इस दौरान घटित हुईं, जिनमें 61 लोगों की मृत्यु हुई है। इस तरह वर्तमान वर्ष में दुर्घटना और मृत्यु दर में आंशिक कमी परिलक्षित हुई है। उन्होंने दुर्घटनाओं के संबंध में बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सड़क दुर्घटना और मृत्यु में कमी लाने की आवश्‍यकता पर बल लिया तथा पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा सार्थक कार्यवाही किए जाने की बात कही। बैठक में सड़क सुरक्षा नीति के तहत सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों का प्रकाशन माह में एक बार जिले की वेबसाईट में सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय के पोर्टल पर प्रकाशित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा मेजर एक्सीडेंट वाले स्थानों को चिन्हित किए जाने व उस स्थान का परीक्षण करने एवं दुर्घटना को रोकने के उपाय किए जाने के साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सुरक्षा के उपाय के संबंध में कहा गया। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सियों द्वारा कभी-कभी निर्माण कार्य का रॉ मटेरियल रोड पर ही फैलाकर रखा जाता है, जो दुर्घटना का कारण व सम्भावना बनता है, जिसे तात्कालिक रूप से हटाने व व्यवस्थित करने के संबंध में कहा गया। बैठक में स्कूली वाहनों के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्‍य से बैठक में निर्णय लिया गया। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि संबंधित दिशानिर्देश स्कूल प्रबंधन एवं सर्व संबंधितों को आदेश पत्र जारी किया जाए। बैठक में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को 5 हजार पारितोषिक राशि देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिला स्तर पर अप्रेजल कमेटी का गठन किया जा चुका है, जिसके प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments