Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व पेंटिंग,स्लोगन प्रतियो. का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय में संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय मे 6 जुलाई 2022 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह बघेल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र,छात्राओं को मतदान की आवश्यकता एवं महत्त्व के संबंध में अवगत कराया गया।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई   द्वारा किया गया जिसकी संयोजक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी रहीं।संगोष्ठी के साथ मतदान के प्रति जन-जागरूकता  के लिए पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के नवप्रवेशित बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।इस अवसर पर वक्ता के रूप में उपस्थित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.विनोद कुमार कोल के द्वारा सभी छात्र,छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान  करने और अपने परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु  शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो.कमलेश चावले,डॉ.बृजेन्द्र सिंह, डॉ.संजीव द्विवेदी,डॉ. दुर्गेश द्विवेदी, और प्रो. सूरज पारवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments