Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर में 76 हजार 383 मतदाता एवं कोतमा में 43 हजार 264 मतदाता कर सकेगें अपने मताधिकार का प्रयोग

 

8 जुलाई को प्रात 7 से 
अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण मतदान 8 जुलाई 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में अनूपपुर विकासखण्ड अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। तृतीय चरण के तहत हो रहे मतदान में अनूपपुर विकासखण्ड के 76 हजार 383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।अनूपपुर विकासखण्ड में मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान के लिए 143 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 हजार 76 पुरुष तथा 38 हजार 301 महिला एवं 06 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे। वही कोतमा में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण मतदान 8 जुलाई 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में कोतमा विकासखण्ड अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। तृतीय चरण के तहत हो रहे मतदान में कोतमा विकासखण्ड के 43 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। कोतमा विकासखण्ड में मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान के लिए 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 21 हजार 603 पुरुष तथा 21 हजार 660 महिला तथा 01 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे।

अनूपपुर में 633,कोतमा 
में 362 शासकीय तैनात
 
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अनूपपुर विकासखण्ड के 143 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 572 तथा 10 प्रतिषत रिजर्व स्टाफ के रूप में 56 तथा ऐसे 5 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 5 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 633 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी सुनिश्चित की गई है। वही कोतमा विकासखण्ड के 82 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 328 तथा 10 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के रूप में 32 तथा ऐसे 2 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 2 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 362 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी सुनिश्चित की गई है। 

अनूपपुर,कोतमा में संवेदनशील 
अति संवेदनशील केन्द्र चिन्हित  


जिले के अनूपपुर विकासखण्ड अंतर्गत तृतीय चरण में सम्पन्न होने जा रहे मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों में से 18 मतदान केन्द्र को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। वही जिले के कोतमा विकासखण्ड अंतर्गत तृतीय चरण में सम्पन्न होने जा रहे मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 82 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 4 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। 

अनूपपुर,कोतमा में सेक्टर 
मजिस्ट्रेट व प्रभारी की नियुक्ति


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सुचारू मतदान प्रक्रिया व शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। वही कोतमा में 82 मतदान केन्द्रों को 9 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 5 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments