(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा/2047 कार्यक्रम का आयोजन 29 जुलाई शुक्रवार को अपरान्ह 2 बजे से ऊर्जा नगरी चचाई में किया जाएगा।उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर सिंगरौली के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन कन्हैयालाल व म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लिमि. के कार्यपालन अभियंता राकेश अम्पुरी ने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह होंगे। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा होंगे। उल्लेखनीय है कि विद्युत क्षेत्र के विकास पर आधारित कार्यक्रम 25 से 30 जुलाई के बीच मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं।इस तरह के आयोजन देश के 773 जिलों के 1546 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments