Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदान दल में शामिल 4 शास. सेवकों को ड्यिूटी पर अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित मतदान दल में लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों में से 4 शासकीय सेवक 30 जून 2022 को मतदान सामग्री प्राप्त करने सामग्री वितरण स्थल जनपद पंचायत जैतहरी में उपस्थित नहीं हुए, जिसके संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में की गई लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए अनुपस्थित प्राथमिक शाला रैगाड़िया टोला के प्राथमिक शिक्षक शिवकुमार सिंह मरावी, शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीबारी के प्रशिक्षण अधिकारी कमल प्रसाद बैगा, शा.उ.मा.वि. कोठी के सहा. वर्ग 03 रवि प्रकाश गुप्ता, प्रा.शाला कातुरदोना के प्राथमिक शिक्षक भगतलाल बैगा को पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 17 उपनियम (3) एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) के उल्लंघन होने से दण्डनीय होने पर म.प्र. सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Post a Comment

0 Comments