Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पीसीपीएनडीटी एक्ट के समुचित क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. के समुचित क्रियान्वयन हेतु शिशु लिंगानुपात के संबंध में धारा 17 (5) एवं (6) के अनुसार जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-01, डॉ. आर.पी. सोनी जिला चिकित्सालय, अनूपपुर के वरिष्ठ चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ.एन.पी.माझी, जिला एवं सत्र न्यायालय के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव व पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. कक्ष प्रभारी नीरज गौतम उपस्थित थे। 
          बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी-01 डॉ.आर.पी. सोनी ने पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम अंतर्गत जिला समुचित प्राधिकारी की अधिसूचना (एप्रोप्रिएट अधिकारी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है। बैठक में जिले में संचालित 3 सोनोग्राफी केन्द्र के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित हो रहा है या नही का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पीसीपीएनडीटी के नए आवेदनों को स्वीकार करने व पुराने पंजीयन के नवीनीकरण करने के बारे में चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments