(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के लिए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत सदस्य जैतहरी के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी विजय डेहरिया तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शशांक शेण्डे को बनाया गया है। जनपद पंचायत सदस्य जैतहरी के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत भवन जैतहरी में दाखिल कर सकते हैं।जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत सिवनी, धनगवांपूर्वी, बलबहरा, लहरपुर, टकहुली, पचौहा, झांईताल, मनौरा, गोरसी, चोरभठी ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत जैतहरी में दाखिल कर सकते हैं। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत नवीन पंचायत भवन परसवार में दुलहरा, मेड़ियारास, परसवार, बकही, बरगवां, देवरी, केल्हौरी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सकरा में औढ़ेरा, जमुड़ी, ताराडांड़, सकरा, खम्हरिया, डोंगराटोला, पटनाकला, देवहरा, धिरौल, चिल्हारी, चकेठी, लखनपुर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र फुनगा में फुनगा, पाली, रक्शा, धनगवां पश्चिमी, कोलमी, पसला, पोंड़ी (मा.), बिजौड़ी, मझगवां, खांड़ा, बरबसपुर, बकेली, ग्राम पंचायत भवन वेंकटनगर में वेंकटनगर, कदमसरा, लहसुना, खोड़री, सिंघौरा, पोंड़ी (सि.), मुण्डा, सुलखारी, गोधन, ग्राम पंचायत भवन पपरौड़ी में चोलना, कुकुरगोड़ा, जरियारी, बीड, छातापटपर, निगौरा, पपरौड़ी, उमरिया, पड़रिया, कल्याणपुर, लपटा, ग्राम पंचायत भवन गौरेला में गौरेला, पिपरिया, कांसा, दुधमनिया, बैहार भेलमा, गोबरी, खोलाडी, ठोंड़ीपानी, पगना, सेमरवार तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्र अमगवां में अमगवां, मौहरी, महुदा, क्योंटार, हर्री, बर्री, सेंदुरी, छुलहा ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
0 Comments