चुनाव में व्यवधान पर होगी कानूनी कार्यवाही - एस.पी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रख प्रेसवार्ता सम्पन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिससे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतः पालन किया जाना आवश्यक है। उक्ताशय के उद्गार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने व्यक्त किए। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नही किया जाए, जिससे धर्म, सम्प्रदाय एवं जाति के लोगों को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेश, तनाव पैदा हो। साथ ही किसी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जिसका सम्बंध सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो। उन्होंने बताया कि जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ 30 मई को जारी कर दी गई है। चुनाव में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतपत्र के माध्यम से चुनाव होंगे तथा मतगणना भी मतदान दिवस को ही कराई जाएगी। अगर कही कोई दिक्कत होती है तो ऐसे स्थानों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के 11, जनपद पंचायत के 73, सरपंच पद के 277 तथा पंच पद के 4454 पदों के लिए निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न होगी। निर्वाचन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए 3 हजार 224 मतदान कार्मिक की ड्यिूटी लगाई गई है। साथ ही भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए भी ड्यिूटी आदेश जारी किए गए हैं। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही रिजर्व ड्यिूटी भी लगाई गई है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने की अपील, कैम्पेन, मीडिया प्लेटफार्मस पर करें, जिससे वोटर टर्नआउट अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए 34 कलस्टर स्तरीय व्यवस्था की गई है, जिनमें एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144, शस्त्र लाईसेंस निरस्तगी, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम आदि के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही संस्थित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की जा रही है। स्थायी वारंटों की तामीली, जिला बदर तथा शस्त्रों को थाने में जमा कराने का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव को दृष्टिगत रख अंतर्राष्ट्रीय नाके स्थापित किए जाएंगे। झगड़ालू गांवों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित कराया जाएगा तथा पुलिस के द्वारा कोलाहल नियंत्रण, सम्पत्ति विरूपण तथा अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शेडो एरिया को चिन्हांकित कर चुनाव समन्वय के लिए सम्पर्क स्थापना की व्यवस्था भी की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए सेल गठित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07659-222917 है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था तथा मतदाता जागरूकता के लिए मीडिया, प्रशासन का हमेशा सहयोगी रहा है। उन्होने अपेक्षा व्यक्त की कि पूर्व की तरह ही मीडिया का सहयोग प्राप्त होगा।
0 Comments