Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तीन हाथियों के समूह से एक हाथी बिछड़ा वन विभाग कर रहा फिर मिलाने की कोशिश ग्रामीणों में भय व्याप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ से आकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया जिले में लगभग पिछले दो माह से जिले के परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहे  हैं। यह तीन हाथियों का समूह डिंडोरी, शहडोल और उमरिया वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर वापस अनूपपुर वन परिक्षेत्र में वापस आ गए है। हाथियों का समूह कच्चे घर को अपना निशाना बनाता है और घर में लगे केले के पेड़, अनाज खाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है।
एक माह से तीन हाथी जिले के पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र में घूम रहे हैं। जिले के पड़ोसी जिले डिंडौरी और उमरिया में यह हाथी घूम फिर कर वापस जिले के सीमा में लौट आए हैं। डिंडोरी जिले में अपने साथियों से बिछड़ा एक हाथी पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र के राजेंद्रग्राम के तुलरा के जंगल में मौजूद है, जबकि दो हाथी जो उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चले गए थे, वह वापस अहिरगवां वनपरिक्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं हाथियों को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
वन विभाग का प्रयास
फिर मिल जाएं तीनों हाथी
दोनों वन परिक्षेत्र के वन विभाग का अमला इन हाथियों के ऊपर निगरानी रखा हुआ है। बताया गया कि यह दोनों हाथी मंगलवार की सुबह अहिरगवां वन परिक्षेत्र और शहडोल रेंज के सीमावर्ती गांव पिपरहा और पोलीडोंगरी के बीच में ठहरे हुए हैं। दोनों हाथी पाली से होते हुए घुनघुटी के जंगल पहुंच गए थे, जो मझगवां, देवरीटोला होते हुए शहडोल जिले के मुड़ना नदी से होते हुए अहिरगवां रेंज के टिटही बीट क्षेत्र के पिपरहा गांव तक पहुंच गए। वन विभाग का भी प्रयास है कि तीनों हाथी फिर मिल जाएं।

Post a Comment

0 Comments