कलेक्टर ने दी निर्वाचन कार्यक्रम
एवं प्रक्रिया की जानकारी
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राजनैतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों से अवगत कराएं। कार्यकर्ताओं को आदर्श आचरण संहिता, मतदान प्रक्रिया, मतगणना तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत अपनाए जाने वाली सावधानियों के संबंध में प्रशिक्षित करें, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराया जा सके।
उक्ताशय के विचार अनूपपुर जिले के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में व्यक्त किए।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का सभी अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित करें। निर्वाचन के लिए जारी दिशानिर्देशों तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निर्वाचन के दौरान उल्लंघन के मामले में संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शी है। निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान चुनाव से जुड़े मामलों के संबंध में अगर कोई जानकारी प्रकाश में आती है,तो वह अधिकारियों के संज्ञान में जरूर लाएं,ताकि आवश्यक कार्यवाही संस्थित हो सके।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जारी आवश्यक आदेशों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि नगरीय निकायों के नाम निर्देशन पत्रों का दाखिला के लिए विहित अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। नाम निर्देशन पत्र दाखिला स्थलों का भी निर्धारण किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को मतदान के 30 दिवस की सीमा में व्यय लेखा की जानकारी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगरीय निकाय के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष में होगा। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा पीएचई के कार्यपालन यंत्री रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन मतपत्र से तथा नगरीय निकाय निर्वाचन ईव्हीएम से होंगे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन के लिए लगाए जाने वाले पुलिस अमले की जानकारी दी तथा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मोबाइल टीम बनाकर क्षेत्र की गश्ती को तेज किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान कार्मिक का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संचालित है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित शंका आधारित प्रश्न पूछे गए जिनका अधिकारियों द्वारा समाधानकारक जवाब दिया गया।

0 Comments