(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के दौरान उचित प्रक्रियाओं में समुचित सुरक्षा सुधार, पर्यवेक्षण, निगरानी एवं मूल्यांकन करने तथा नामांकन प्रावधानों का परिचालन करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सोन सभागार में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपरान्ह में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा व्यापारी संघ कोतमा के अध्यक्ष उपस्थित हुए।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम द्वारा पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें खाद्य लाईसेंस, पंजीयन की जानकारी, ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस, हाईजीन रेटिन, स्ट्रीट फूड हब बनाने की जानकारी दी गई। बैठक में अमरकंटक स्थित मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में भोग प्रसाद बनाने के प्लान के संबंध में सुझाव दिया गया, जिसे समिति द्वारा स्वीकार किया गया।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम द्वारा पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें खाद्य लाईसेंस, पंजीयन की जानकारी, ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस, हाईजीन रेटिन, स्ट्रीट फूड हब बनाने की जानकारी दी गई। बैठक में अमरकंटक स्थित मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में भोग प्रसाद बनाने के प्लान के संबंध में सुझाव दिया गया, जिसे समिति द्वारा स्वीकार किया गया।
0 Comments