(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन मे एवं एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मे दिनांक-29 जून 2022 को रात्रि दौरान कस्बा भ्रमण सूचना प्राप्त हुई की एक 04 पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 4922 अशोक लिलेंड में अवैध खाद्यन लोड है जो बगैहा टोला तरफ से एलआईसी बिल्डिंग के पीछे बनिया टोला तरफ जा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहो के एलआईसी बिल्डिंग के पीछे बनिया टोला कोतमा जाते समय बनिया टोला कोतमा खाली पड़े मैदान तरफ पहुँचे जो ग्राउन्ड में एक 04 पहिया वाहन दिखा उक्त वाहन से 02 व्यक्ति जल्दी जल्दी चावल की बोरी झाडियों मे फेक रहे थे पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया एक व्यक्ति पकडा गया।मैदान मे लगी झड़ियो में 21 बोरी चावल पड़ा मिला।पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण चौधरी पिता दशरू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना गोहूपारू जिला शहडोल हाल निवासी वार्ड क्र. 07 एलआईसी के पीछे कोतमा का होना बताया।जिससे वाहन क्र. एमपी 18 जी ए 4922 अशोक लिलेंड से लोड चावल की फेकी गई बोरी के वैध कागजात एवं भागने वाले व्यक्ति व वाहन मालिक का नाम पता की जानकारी धारा 91 जा. फौ. का नोटिश देकर चाही गई जो बताया की भगाने वाला व्यक्ति वाहन चालक सोनू चौधरी निवासी बुढानपुर का है एवं वाहन मालिक दशरू चौधरी निवासी ग्राम बेला थाना गोहपारू जिला शहडोल का है एवं गाड़ी के कागजात व चावल के कोई कागजात नही होना बताया।चोरी से संबंधित व्यक्ति संदेह पाये जाने व आरोपी लक्ष्मण चौधरी पिता दशरू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा एवं चालक सोनू चौधरी निवासी बुढानपुर का कृत्य धारा 41(1-4) जा.फौ./379 ता.हि. के अंर्तगत दण्डनीय पाये जाने से व आरोपी लक्ष्मण चौधरी के कब्जे से वाहन क्र एमपी 18 जीए 4922 एवं 21 बोरी चावल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व अन्य आरोपियों की पता तलाश किया बाद जप्त शुदा माल के थाना आया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय कुमार, उप निरी. पुष्पराज सिंह,प्र.आर. 127 अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 485 सुभम तिवारी, आर. 412 अजय तोमर म.आर.409 सुप्रिया त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय कुमार, उप निरी. पुष्पराज सिंह,प्र.आर. 127 अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 485 सुभम तिवारी, आर. 412 अजय तोमर म.आर.409 सुप्रिया त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments